शिवराज सिंह चौहान की अशोकनगर रैली पर 51 हजार का इनाम | MP NEWS

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज भोपाल समाचार की चुनौती को स्वीकार करते हुए मिथक तोड़ने के लिए अशोकनगर रैली का ऐलान कर दिया परंतु अशोकनगर के कांग्रेसी नेता इसे भी एक कोरी घोषणा ही बता रहे हैं। कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक तरुण भट्ट ने ऐलान किया है कि जिस दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान अशोकनगर आएंगे, वो अपनी जेब से 51000 रुपए का दान जिला चिकित्सालय के लिए करेंगे।

दरसअल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के उस मिथक को तोड़ने पर योगी की प्रशंसा की थी, जिसके अनुसार नोएडा जाने वाला कोई भी मुख्यमंत्री लंबे समय तक अपने पद पर नहीं रह पाता। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अंधविश्वास में यकीन करता है उसे सीएम नहीं होना चाहिए। इसके बाद भोपाल समाचार डॉट कॉम ने बताया कि इस तरह का अंधविश्वास मप्र में भी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान शायद इसी मि​थक के चलते अशोकनगर एवं इछावर नहीं गए हैं। भोपाल समाचार की चुनौती के जवाब में सीएम ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही अशोकनगर जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वो अंधविश्वासी नहीं हैं। 

कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक तरुण भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर सीएम को चुनौती दी है। अपनी पोस्ट में जरिये तरुण कहते हैं कि अगर सीएम उनकी चुनौती को स्वीकार कर अशोकनगर आते हैं और उनके आरोप को झुठलाते हैं, तो वह कांग्रेस की तरफ से अशोकनगर जिला अस्पताल को 51 हजार रुपये दान करेंगे। 

क्या है अशोकनगर का मिथक
अशोकनगर से जुड़े मिथक को अंधविश्वास माना जाए अथवा संयोग, पर वास्तविकता यही है कि अपने मुख्यमंत्रीत्व काल के दौरान अशोकनगर शहर में आने वाले 10 मुख्यमंत्रियों को शहर के दौरे से लौटने के चंद दिनों या कुछ महीनों बाद ही अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्रियों में शुमार प्रकाश चंद सेठी, वीरेंद्र सकलेचा, अर्जुन सिंह, सुंदरलाल पटवा, दिग्विजय सिंह, उमाभारती यहां तक कि बिहार के सीएम लालू प्रसाद यादव का नाम इस लिस्ट में शामिल है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!