26 IAS अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड | MP NEWS

भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2009 के अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड 01 जनवरी 2018 से वेतनमान रुपये 78,800 से 2,09,200( पे मेट्रिक्स-12) से स्वीकृत किया गया है। जिनमें सुश्री प्रियंका दास, श्री अविनाश लवानिया, श्री तरूण कुमार पिथोड़े, श्रीमती सूफिया फारूकी वली, श्री अभिषेक सिंह, श्री धनराजू एस, श्री इलैयाराजा टी, सुश्री प्रीति मैथिल, श्री अजय गुप्ता, श्री अमित तौमर, श्री तेजस्वी एस नायक, 

श्री श्री कांत बनोठ, श्री उमेश कुमार, श्री आशीष कुमार, सुश्री शैलबाला अंजना मार्टिन, श्री जगरीश चन्द्र जटिया, श्री वेदप्रकाश, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती वन्दना वैद्य, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, श्री राकेश सिंह, श्री प्रबल सिपाहा, श्री शशिभूषण सिंह, श्री सतेन्द्र सिंह, श्री मनीष सिंह एवं श्री अमरपाल सिंह हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में से जिन अधिकारियों द्वारा मिड कैरियर ट्रेनिंग फेज-3 कार्यक्रम पूर्ण कर लिया है उनको छोड़कर शेष अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड इस शर्त पर स्वीकृत किया है वे वर्ष 2018 में ट्रेनिंग कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेगें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!