15 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी | MP NEWS

आनंद मोहन गुप्ता/भोपाल। मध्यप्रदेश केडर के 15 भारतीय प्रशासनिक सेवा आवंटन वर्ष 2005 के अधिकारियों को एक जनवरी 2018 से प्रवर श्रेणी वेतनमान 1,23,100-2,15,900 (पे-मैट्रिक्स-13) स्वीकृत किया गया है। लिस्ट इस प्रकार है: 
1. श्री राहुल जैन, कलेक्टर ग्वालियर
2. श्री जी.व्ही. रश्मि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद्, भोपाल
3. श्री संजीव सिंह, संचालक, कौशल विकास म.प्र. तथा कार्यपालक संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभारी भोपाल
4. श्री दुर्ग विजय सिंह, कलेक्टर बालाघाट

5. श्री शेखर वर्मा, उप सचिव मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग
6. श्री अजय सिंह गंगवार, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल
7. श्रीमती अरूणा गुप्ता, प्रबंध संचालक म.प्र.स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि., भोपाल
8. श्री अशोक कुमार वर्मा, कलेक्टर खरगौन
9. श्री राजेश कुमार जैन, कलेक्टर गुना
10. श्री रवीन्द्र सिंह, प्रबंध संचालक म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल

11. श्री पतिराम कतरौलिया, उप सचिव म.प्र. शासन आयुष विभाग
12. श्री अमर सिंह बघेल, अपर आयुक्त राजस्व, शहडोल संभाग शहडोल
13. श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर झाबुआ
14. श्री अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर
15. श्री भगत सिंह कुलेश, अपर आयुक्त (राजस्व), रीवा संभाग रीवा

इसके अलावा श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, भाप्रसे (2003), प्रवर श्रेणी वेतनमान 1,23,100-2,15,900 (पे मैट्रिक्स-13) स्वीकृत किया गया है।

श्रीमती जी.व्ही रश्मि मुख्य कार्यपालन अधिकारी महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी परिषद् में एक जनवरी 2018 से उप सचिव से अपर सचिव म.प्र. शासन के संवर्गीय पद पर की जाती है।

श्री शेखर वर्मा म.प्र. शासन गृह विभाग और श्री पतिराम कतरौलिया को म.प्र. शासन आयुष विभाग को उप सचिव से अपर सचिव 01 जनवरी 2018 से पदस्थ किया जाता है। श्रीमती अरूणा गुप्ता प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड को 01 जनवरी 2018 से उप सचिव से अपर सचिव म.प्र. शासन संवर्गीय पद पर की जाती है। श्री रवीन्द्र सिंह प्रंबध संचालक गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल को एक जनवरी 2018 से उप सचिव से अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन के संवर्गीय पद पर की जाती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!