14 IAS अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश केडर के 14 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को एक जनवरी 2018 से वरिष्ठ समय वेतनमान किया गया है। लिस्ट इस प्रकार है: 
1. श्री अवि प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),कसरावद, जिला खरगौन
2. श्री आशीष वशिष्ठ, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)लवकुश नगर, जिला छतरपुर
3. श्री सांकेत मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),जोबट, जिला अलीराजपुर
4. सुश्री शीतला पटले, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),डबरा, जिला ग्वालियर
5. सुश्री तन्वी हुड्डा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़

6. श्री रिशव गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),अमरपाटन, जिला सतना
7. श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),जतारा, जिला टीकमगढ़
8. श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),सोहागपुर, जिला शहडोल
9. श्री अंकित अस्थाना, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),करेरा, जिला शिवपुरी
10. सुश्री नेहा मीना, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),बांगली, जिला देवास

11. श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), हुजूर, जिला रीवा
12. सुश्री ऋजु बाफना, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),राजपुर, जिला बड़वानी
13. सुश्री भव्या मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),नागौद जिला सतना
14. श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),दतिया जिला दतिया

यह वरिष्ठ समय वेतनमान-67,700- 2,08,700 (पे मेट्रिक्स-11) 01 जनवरी 2018 से प्रभावशील होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!