
जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 185वें बटालयिन के प्रशिक्षण शिविर पर देर रात आतंकियों ने हमला कर दिया। हथियारों से से लैस आतंकवादियों ने देर रात 2.10 बजे के आसपास ग्रेनेड फेंकें और गोलीबारी करते हुए शिविर में घुस गए। जहां मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
बता दें कि शहीद जवान ईकाराम का विवाह 2 महीने पहले ही हुआ था। अभी वह कुछ ही दिन पहले ड्यूटी पर वापस लौटा था। जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही तहसील के अधिकारी गांव में पहुंचे और शहीद के पिता और परिवार वालों को ढांढस बंधाया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।