CIVIL SERVICES EXAM की आयु सीमा के संदर्भ में मोदी सरकार का फैसला | EMPLOYMENT NEWS

जबलपुर। सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए GOOD NEWS है कि केंद्र सरकार इस बार परीक्षा के लिए अधिकतम AGE LIMIT में कोई बदलाव नहीं कर रही है। अटकलें थी कि बासवान समिति की अनुशंसा पर सरकार आयु सीमा को 32 साल से घटाकर 26 साल कर सकती है, लेकिन अब सरकार ने ही इसे खारिज कर दिया है। गत दिवस केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया कि जिन नियमों के तहत परीक्षा पिछले साल हुई थी, वह इस बार भी रहेंगे। 

गौरतलब है कि पूर्व सचिव बीएस बासवान समिति ने अधिकतम आयु को घटाकर 26 साल करने की सिफारिश की थी, लेकिन मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।सिविल सेवा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 35 साल, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 37 साल तथा दिव्यांगों के लिए 42 साल है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि सामान्य उम्मीदवार को अधिकतम छह मौके, ओबीसी को नौ मौके मिलेंगे। 

अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए मौकों की सीमा नहीं है। आयु सीमा का दायरा व्यापक होने के कारण करीब हर साल 12 लाख उम्मीदवार सिविल सेवा प्राथमिक परीक्षा में बैठते हैं। जिसमें सफलता की दर 0.1 फीसदी है। मुख्य परीक्षा में करीब 40-45 हजार उम्मीदवार पहुंचते हैं जबकि साक्षात्कार के बाद चयन तकरीबन एक हजार उम्मीदवारों का होता है। सेवाएं-आईएएस, आईपीएस समेत कुल 24 सेवाओं के लिए यह परीक्षा होती है। इसमें 19 सेवाएं समूह ए तथा पांच सेवाएं समूह बी की हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!