
इन पदों के लिए आवेदन की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच की होनी चाहिये। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग एज्यूकेशन क्वालिफिकेशन मांगी गई है। उल्लेखनीय है कि एयर फोर्स में इन पदों के लिए पहले से रिक्त पदों की संख्या बताई नहीं जाती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
कोचिंग संस्थानों से रहे सावधान
वायुसैनिक चयन केन्द्र के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एफ डाकोस्टा ने बताया कि राजस्थान के युवाओं के लिए एयर फोर्स में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठाए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष या कोचिंग संस्थान के पहकावे में नहीं आकर स्वयं के स्तर पर अपनी तैयारी करे। डाकोस्टा ने बताया कि एयर फोर्स का किसी कोचिंग संस्थान या व्यक्ति विशेष से किसी प्रकार का सम्बन्ध नहीं है। ऐसे में वे इन लोगों से गुमराह होने से बचे।