पहले शेर से डर लगता था, अब गाय से लगता है: लालू प्रसाद यादव | NATIONAL NEWS

पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे लेकिन अब लोग गाय से डरते हैं। पूरे देश में गाय के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए धन्यवाद। राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक में लालू ने कहा, 'पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं। यह सब मोदी सरकार की देन है।' उन्होंने कहा कि गायों और मवेशियों के साथ देखा जाने पर डर लगता है। बिहार के सारण जिले के सोनेपुर में मवेशियों का मेला लगता है, जिसे कि एशिया में मवेशियों के बड़े मेले के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस मेले में अब मवेशी नजर ही नहीं आते।  

नोटबंदी से हुई लोगों को दिक्कतें
आरजेडी चीफ लालू यादव ने यह भी कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे सरकार के साढ़े 3 साल गुजरने के बाद भी पूरे नहीं हुए। इसकी वजह से लोग मोदी सरकार से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नोटबंदी और जीएसटी से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

2018 में लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं पीएम मोदी
लालू ने कहा कि मोदी 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले यानि 2018 में ही लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव पहले होने पर भी पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव चाहे जब कराए जाएं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को हरा देंगी 

हार्दिक के संपर्क में थे तेजस्वी
लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ संपर्क में थे। लालू ने यह भी कहा कि हार्दिक पटेल और तेजस्वी जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़कर फेंक देंगे। 

मीडिया को दी नसीहत 
लालू ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि वह विपक्ष को टारगेट करने के बजाय बीजेपी और मोदी का 'पर्दाफाश' करे। साथ ही उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'अमेरिका और अन्य विकसित देशों में मीडिया शक्तिशाली सत्तारूढ़ दलों और उनके नेताओं के बारे में खुलासा करती है। जबकि भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रही है। इसे बदलना चाहिए।' 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!