
बताया जाता है कि जब कार्यक्रम अंतिम दौर में था और कपूर सम्बोधित कर रहे थे इसी बीच कांग्रेस सचिव सज्जन वर्मा समर्थक पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने अपनी बात रखनी चाही। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और अरुण यादव समर्थक शौकत हुसैन ने उनको रोका और कहा कि अलग से बात करना। इस बात पर बहस हुई और गालीगलौज होने लगी।
इसके बाद कथित रुप से शौकत हुसैन समर्थकों ने सोलंकी को घेर लिया और झूमाझटकी की। बाद में दूसरे कांग्रेसियों ने बीचबचाव किया। मामले ने खूब तूल पकड़ा। सोलंकी का कहना है कि मारपीट नहीं हुई, बहसबाजी के दौरान गालीगलौज हुई थी।