
मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा शुक्रवार दोपहर इनोवा गाड़ी से कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। पहले टीआई के चैंबर में बैठकर एसडीओपी डीएस वैश्य के साथ चर्चा की। एफआईआर कक्ष में जाकर बाल संरक्षण संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की। कोतवाली में बाल संरक्षण मामलों के लिए विशेष कक्ष बनाए जाने के निर्देश दिए। जाते समय जब मीडिया ने उनके वाहन पर बिना नंबर लगी प्लेट का फोटो खींचा तो शर्मा सतर्क हो गए और अपना वाहन छोड़कर पुलिस गाड़ी में बैठकर कुंडेश्वर के लिए रवाना हो गए।
उनके जाते ही एसडीओपी वैश्य ने ड्राइवर से वाहन के बारे में पूछताछ की। चाबी जब्त कर वाहन मालिक को बुलाने के निर्देश दिए। वाहन मालिक के आने पर पता चला कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। लापरवाही के चलते एसडीओपी के निर्देश पर 35 सौ रुपए का चालान काटा गया। एसडीओपी वैश्य ने बताया कि इनोवा वाहन किसी लोकल व्यक्ति ने स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया था।