औकात में रहकर बात करना: भाजपा नेत्री ने महिला IAS से कहा | SATNA NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। सतना नगर निगम मेयर ममता पांडेय और नगर आयुक्त आईएएस प्रतिभा पाल के बीच ठन गई है। इसके बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेयर ममता पांडेय निगम कमिश्नर को बुरी तरह से फटकारते हुए दिख रही हैं। वह मीडिया के सामने ही कमिश्नर को फटकारते हुए कह रही हैं, तुम आईएएस हो तो ये मत समझना, मैं तुमसे ज्यादा पढ़ी लिखी हूं, आई एम पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी (जबकि एलएलबी ग्रेजुएट डिग्री होती है) मुझे मत सिखाओ। औकात में रहकर बात करना मुझसे। हालांकि वीडियो में आयुक्त प्रतिभा पाल मेयर को मीडिया की तरफ इशारा करके शांत कराने की कोशिश करती दिख रही हैं।

सतना महापौर ममता पांडेय ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में आवास योजना की बैठक के दौरान सरेआम कमिश्नर प्रतिभा पाल को औकात में रह कर बात करने कह दी। यहां पर प्रधानमंत्री अावास योजना के घरों का अावंटन सूची जारी करने के लिए कार्यक्रम रखा गया था। महापौर ममता पांडेय अपनी बदजुबानी से सुर्खियों में रहती हैं। इसके पहले भी पुराने कमिश्नर सुरेंद्र कथूरिया के साथ भी उनके विवाद होते रहे हैं। घूसकांड में फंसे कथूरिया के बाद छह महीने पहले सतना की निगम कमिश्नर बनकर आईं ममता पाल से कुछ मसलों को लेकर टशन होने लगी।

असल में, ममता पाल नियमों की पाबंदी में काम कर रही हैं, जबकि मेयर खुद के हिसाब से नगर निगम को चलाना चाहती हैं। इसे लेकर धीरे-धीरे दोनों के बीच टशन बढ़ने लगी। अब स्थिति यह हो गई है, सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। सूत्रों के अनुसार, महापौर ममता पांडेय की बदजुबानी से भारतीय जनता पार्टी की कई बार किरकिरी हो चुकी है, इसके लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से डांट भी खानी पड़ी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!