
बता दें कि फिल्म अब रिलीज होने ही वाली है। बीजेपी प्रवक्ता और राजपूत नेता आईके जडेजा का कहना है कि उन्होंने फिल्म को लेकर डायरेक्टर को दो विकल्प देते हुए कहा, फिल्म को बैन किया जाए या इसे गुजरात चुनाव के बाद रिलीज किया जाए। जडेजा ने आगे कहा कि 'क्षत्रिय, राजपूत प्रतिनिधियों ने हमसे मिलकर फिल्म में किसी तरह से इतिहास और रानी पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया है।
इतिहास के हिसाब से रानी पद्मावती कभी अलाउद्दीन खिलजी से मिली ही नहीं थीं। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फिल्म में तथ्यों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए जिससे राजपूत-क्षत्रिय समुदाय की भावनाएं आहत हों। बता दे कि गुजरात में चुनाव 9 से 14 दिसंबर के बीच कराए जाएंगे। जबकि यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुंख्य भूमिका में हैं।