मनमोहन सिंह ने बताया GST में मोदी ने क्या गलती की जो रोजगार और कारोबार बंद हो रहे हैं

नई दिल्ली। भारत को विश्वव्यापी मंदी के दौर से बचाने वाले महान अर्थशास़्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था अच्छी होने के बावजूद उसके परिणाम खराब क्यों आ रहे हैं। क्यों देश भर में कारोबार बंद हुए और रोजगार घटते जा रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय में बैठक के दौरान मनमोहन सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने इसके क्रियान्वयन में गलतियां कर दीं हैं। जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने के कारण अर्थव्यवस्था विशेषकर लघु एवं मझोले उद्योगों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस बैठक में मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और कांग्रेस शासित राज्यों के वित्तमंत्री शामिल थे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पहली बैठक में राहुल ने पार्टी महासचिवों एवं विभिन्न राज्यों के प्रभारियों के साथ नोटबंदी के बारे में चर्चा की। दूसरी बैठक में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ जीएसटी के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी उस टिप्पणी को दोहराया कि नोटबंदी 'गठित लूटपाट एवं कानूनी डाका' है। 

बैठक के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि इन दोनों मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी देश का मन नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने हैरत जताई कि सरकार 8 नवंबर को नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने पर जश्न क्यों मना रही है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी के कारण लोग बुरी तरह परेशान हुए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था नोटबंदी के 'टॉरपीडो' को तो झेल गई, लेकिन वह जीएसटी को नहीं बर्दाश्त कर पाई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !