2018 चुनावी ठिठुरन शुरू: जश्न छोड़ काम पर लगे शिवराज सिंह

Bhopal Samachar
भोपाल। मौसम में गुलाबी सर्दी के साथ ही मंत्रालय में चुनावी ठिठुरन भी साफ दिखाई देने लगी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रालय के सभी पॉवरफुल अफसर अब कुर्सी पर आकर जम गए हैं। तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। डेड लाइफ फिक्स कर दी गईं हैं। किसी भी हालत में 2018 की पहली तिमाही में विकास कार्य और लोक लुभावन योजनाओं पर काम दिखाई देना चाहिए। अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि अब यदि टाइम टेबल का पालन नहीं हुआ तो घर बैठने के लिए तैयार रहें। 

इन योजनाओं की डेडलाइफ फिक्स कर दी गई है
31 अक्टूबर 2017: कटनी, बालाघाट, सिवनी, रतलाम में अर्फोडेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप योजना के लिए ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया पूरा करने की समय सीमा। 
31 दिसंबर 2017: मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना के तहत पहले चरण में 2379 गांव में जल स्त्रोतों का विकास और डीपीआर तैयार करने की समय सीमा। 
31 जनवरी 2018: पहले चरण के लिए चयनित गांव में नल जल योजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा। 

31 जनवरी 2018: जिन गांव में पेय जल योजना लागू न हो वहां हैंडपंप सुविधा सुनिश्चत करने की समय सीमा। 
7 फरवरी 2018: अभियान चलाकर सभी चयनित योजनाओँ का भूमि पूजन सुनिश्चित करने की समय सीमा। 
31 मार्च 2018: सिवनी-कटंगी स्टेट हाईवे का काम पूरा करने की समय सीमा। 
31 मार्च 2018: स्वास्थ्य विभाग में जारी कंस्ट्रक्शन के सभी कामों को पूरा करने की समय सीमा। 
30 जून 2018: तरपेड़ मध्यम परियोजना का काम पूरा करने की समय सीमा। 
1 जुलाई 2018: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना का काम पूरा करने की समय सीमा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!