
पाउलो ने यह तस्वीर 19 अक्टूबर की रात ट्वीट की थी जो इंटनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई है। इटली के इस अंतरिक्ष यात्री ने यह तस्वीर काफी करीब से ली है और इसमें भारत साफ नजर आ रहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है दिवाली, हिंदुओं का रोशनी से भरा त्योहार आज शुरू हो रहा है।
शेयर किए जाने के बाद इस तस्वीर को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और इतने ही रिट्वीट्स भी किए जा चुके हैं। लोगों ने पाउलो को यह तस्वीर शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।