
मकान मालिक ने भी पर्दे का पार्टीशन डालकर मकान के एक हिस्से को किराए पर दिया है। परिवार में वृद्ध सास पद्मावती के अलावा पत्नी काजल उर्फ मिली, 16-17 साल का बेटा अनूप, बड़ी बेटी खुशी व 5 साल की दूसरी बेटी सिद्धी हैं। मृतक व पत्नी की उम्र में काफी अंतर है। सीएसपी देवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि रविवार की शाम को 6 बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के फर्श पर पड़ा था।
चुनरी से गला घोंटा
काजल व उसकी बेटी खुशी को थाने ले जाकर पूछताछ करने पर दोनों टूट गईं। दोनों ने कबूल कर लिया कि रविवार सुबह 6 बजे ही मुकेश की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस को आशंका है कि मां बेटी अनूप को बचाने का प्रयास कर रही हैं।