
उन्होंने कहा कि मुंबई की एक कंपनी ने विंड पार्क लगाने के लिए रतलाम में जमीन ली थी। उस कंपनी से श्री शाह के पुत्र की कंपनी ने एक विंड लगाने के लिए जमीन ली है। सरकार ने न तो चैकसी एण्ड कंपनी को जमीन दी है और न श्री शाह के पुत्र की कंपनी को। चैकसी एण्ड कंपनी ने आई विंड लगाने की परमीशन सरकार से ली थी। जमीन का सरकार से क्या लेना-देना ? दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, जिससे वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा सके।
कांग्रेस जो सदा सर्वदा घोटालों में डूबे रहने की आदी है, वह सत्ता से बाहर आने के बावजूद घोटाला-घोटाला का राग अलाप कर रही है। वह यह भूल ही जाती है कि तीन साल से तिनके भर घोटाला भी इस देश में नहीं हुआ है। कांग्रेस के शासन का बदनाम देश अब साफ सुथरी पारदर्शी व्यवस्था के साथ वैश्विक साख में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा हो गया है।