BJP के वरिष्ठ पूर्व विधायक ने दिग्विजय सिंह का स्वागत किया

Bhopal Samachar
खंडवा। पूर्व मुख्यमंत्री​ दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा जारी है। परिक्रमा धार्मिक है परंतु राजनीति साथ साथ चल रही है। यहां भाजपा के अभिमान का प्रतीक रहे पूर्व विधायक रघुराज सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह का स्वागत किया। एक वक्त वो भी था जब विधानसभा में रघुराज सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह को कई गंभीर मामलों में घेर लिया था। दोनों के बीच तनाव की खबरें भी आईं थीं। तोमर इन दिनों उम्रदराज होने के कारण भाजपा की सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हैं लेकिन दिग्विजय सिंह से मुलाकात के बाद तोमर एक बार फिर राजनीति की सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे गए। राणाजी को निमाड़ का शेर भी कहा जाता है। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिंगाजी की पावन भूमि पर जैसे ही पधारे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राणा रघुराज सिंह तोमर उनके स्वागत में तैयार खड़े थे। तोमर को देखते ही दिग्विजय सिंह ने उन्हे गले लगा लिया, उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आपका स्वागत करना ठीक नहीं है, क्यों तकलीफ की आपने, इस पर राणा ने भी तपाक से कहा, कौन कहता है कि मैं बीमार हूं और कमजोर हो गया हूं, मैं तो अभी जवान हूं। हंसी-ठिठोली के बीच दिग्विजय ने कहा कि मैं नर्मदा मैया से कामना करता हूं कि आपकी जवानी यूं ही बरकरार रहे, तो समूचा माहौल दिग्गज नेताओं की मुलाकात से खुशनुमा हो गया।

राणा रघुराज सिंह तोमर मध्यप्रदेश की राजनीति में जमीन से जुड़े हुए ईमानदार राजनेता के रूप में जाने-पहचाने जाते रहे हैं। सन 1993 से 1998 तक जब दिग्विजय सिंह सीएम थे, उस समय तोमर निमाड़ खेड़ी से भाजपा विधायक के रूप मे नेतृत्व कर रहे थे। भाजपा में बदलाव की बयान चलने के बाद कई वरिष्ठ नेता किनारे हो गए, राणा भी उनमें शामिल हैं। वो अब भाजपा की सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!