
DoubleLocker नाम का यह वायरस आपके स्मार्टफोन का डाटा चुरा लेता है और पिन को चेंज करके फोन को लॉक कर देता है। फोन को अनलॉक करने के लिए यूजर्स से फिरौती मांगी जाती है। यह मालवेयर दो स्टेज में काम करता है। पहले यह यूजर्स का बैंक अकाउंट का डाटा चुरा लेता है और फिर डिवाइस को लॉक कर देता है व पैसों की मांग करता है। यह फर्जी एडोब फ्लैश प्लेयर के भीतर छुपी थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए आपके फोन में घुस जाता है।
एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद यह आपसे permission की मांग करता है। Allow करने पर यह होम एप्लीकेशन में डिफॉल्ट के रूप में सेट हो जाती है। होम बटन दबाते ही यह एक्टिवेट हो जाता है और स्मार्टफोन लॉक कर देता है। यह डिवाइस के पिन को भी बदल देता है जिस वजह से यूजर्स फोन को अनलॉक नहीं कर पाते।
बचने के लिए क्या करें
1. अनजान फाइल्स को ओपन ना करें। खासकर वाट्सएप पर आई हुई अनजान लिंक को।
2. थर्ड-पार्टी ऐप्स को फोन में install ना करें।
3. सोशल मीडिया या ईमेल पर आई किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले पूरी तरह से संतोष कर लें कि आप उसे पहचानते हैं। अतिउत्साह में आपके दोस्तों की ओर से आई हर लिंक को क्लिक ना करें।