
महंगाई राहत की राशि 4%
पेंशनर्स को 1 जनवरी 2017 से 4% महंगाई राहत राशि का लाभ दिया जाएगा। यह राहत रिटायरमेंट के दौरान फिक्स पेंशन पर मिलेगी। सरकार ने 1 जनवरी 2016 के पहले रिटायर हुए लगभग 3.50 लाख पेंशनर को सातवां वेतनमान दिए जाने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्हें यह लाभ दिया जाएगा। इस बारे में सिर्फ सैद्धांतिक सहमति ही जताई है।
बता दें कि कर्मचारियों को 7वां वेतनमान दिए जाने के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों के भी इसका फायदा दिए जाने की मांग उठ रही थी परंतु मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों ने हमेशा की तरह इसे लटकाकर रखा था। पहले मध्यप्रदेश की सरकार छग का बहाना बनाती रही। जब छग ने ग्रीन सिग्नल दे दिया तो मप्र ने फाइल अटका दी थी।