
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अगर कर्मचारी दूसरे शहर या राज्य का है तो वेरिफिकेशन उनके मूल पते से करवाना होगा। जिसमें बहुत ज्यादा समय लगेगा। वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के एसएसपी ने इस मामले को लेकर एक महीने के भीतर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, गाजियाबाद में जिला प्रशासन, पुलिस और 250 स्कूल के प्रिंसिपल की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को तलब किया गया था। इस मीटिंग का मकसद स्कूल से जुड़ी सभी सुरक्षा से संबंधित बातों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन को समझाना था।