
जानकारी के मुताबिक जबरन वसूली के मामले में थाणे पुलिस ने दाउद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कास्कर को हिरासत में लिया है। पुलिस इकबाल कास्कर से पूछताछ कर रही है। दाऊद इब्राहिम मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है और उसके पाकिस्तान में होने की जानकारी है। पुलिस ने इकबाल कास्कर को उसके घर से पकड़ा है और पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
बिल्डर से रंगदारी मांगी थी
ठाणे पुलिस ने जबरन उगाही के मामले में दाऊद के भाई इकबाल कासकार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इकबाल पर एक बिल्डर से जबरन रंगदारी के धमकी का आरोप है। एंटी जबरन वसूली इकाई ने मुंबई स्थित आवास पर से दाऊद के भाई इकबार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी. जब इसकी पुष्टि हो गई तब पुलिस ने इकबाल को गिरफ्तार कर लिया।