
इस फोटो पर फराह खान ने कमेंट किया था, 'इसका DNA टेस्ट करवा लो. चंकी पांडे की बेटी होकर भी ये इतनी सुंदर है.' फराह ने यह बात मजाकिया लहजे में ही कही थी लेकिन बहुत से लोगों ने फराह की इस कमेंट के लिए ट्रोल भी किया था अब आखिरकार चंकी पांडे ने भी फराह को जवाब दे दिया है. चंकी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है, हर कोई आज अनन्या की बातें कर रहा है. चंकी ने कहा कि वो और फराह बहुत पुराने दोस्त हैं और एक दूसरे पर ऐसे कटाक्ष मारना उनकी पुरानी आदत है.
DNA टेस्ट के बारे में पूछे जाने पर चंकी ने एक अखबार को बताया कि इस तरह के कमेंट में फराह ने उनकी बेटी को सुंदर कहते हुए उसकी तारीफ ही की है. चंकी ने हंसते हुए कहा कि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर थे लेकिन वो उनकी तरह इंटेलीजेंट नहीं निकले. इसलिए बचपन में उनके माता-पिता को भी उनका DNA टेस्ट करवा लेना चाहिए था. चंकी ने इन बातों के बीच एक और राज खोला. उन्होंने बताया कि जवानी के दिनों में फराह खान का उनपर बहुत तगड़ा क्रश था और वो खुले-आम उनसे अपने प्यार का इजहार करती थीं. बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या 18 साल की हैं और जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान उन्हें लॉन्च कर सकते
कहा जा रहा है कि वो करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. अनन्या, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के काफी क्लोज हैं और अक्सर फिल्म पार्टियों और अपनी मम्मी भावना पांडे के साथ दिखाई देती हैं. अनन्या को मीडिया का बहुत अटेंशन मिलता है. इस बारे में चंकी ने कहा- यह अच्छा है कि सब उसके बारे में बात कर रहे हैं और अच्छी बातें कर रहे हैं।