
इसके बाद पांच कर्मचारी नेता मंत्रालय तक मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन इससे पहले आंबेडकर मैदान में सभा हुई। सभा को सुधीर नायक, मनोज वाजपेयी, उमाशंकर तिवारी, बीपी तिवारी, एलएन शर्मा, विजय रघुवंशी, सुरेश गर्ग, संजय द्विवेदी, भानु तिवारी मोहन अय्यर समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे कम वेतन लिपिकों को मिल रहा है। शर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो दिसंबर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के पहले सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को फार्म भेजे गए थे। इन्हें भरकर राजधानी बुलाया गया। इन्हें एक कपड़े के एक थान में चिपका कर एक किमी लंबा ज्ञापन बनाया गया।