
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका रुपाली गौर (23) सीहोर जिले स्थित अपने मामा के घर पर रहकर पीजीडीसीए का कोर्स कर रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती भोपाल के शुभम यादव नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई और वे अक्सर एक-दूसरे मिलने लगे थे। 15 सितंबर को शुभम का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर रुपाली ने शुभम को कॉल करके बधाई दी और कहा कि मैं जल्द ही तुम्हारे लिए गिफ्ट लेकर भोपाल आ रही हूं।
इसके बाद 18 सितंबर को रुपाली अपने घर पर झूठ बोलकर भोपाल आ गई। आईएसबीटी से उसने शुभम को कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया। कॉल के बाद शुभम सोमवार को उससे मिलने आईएसबीटी पहुंचा था। यहां रुपाली ने उस पर शादी के दबाव बनाया, जिसके लिए शुभम ने इंकार कर दिया। शुभम के इंकार से दुखी होकर रुपाली ने अपने बैग से सल्फॉस की गोली निकाली और पानी में घोलकर पी ली। यह देख घबराए शुभम ने फौरन मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और फरार हो गया। वहीं, इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।