केजरीवाल को मिला कमल का साथ, दक्षिण में दौड़ेगी AAP की एक्सप्रेस

नई दिल्ली। देश की राजधानी में धमाकेदार सरकार बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल का जादू खत्म सो होता चला गया। इसके बाद हुए कई चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामाना करना पड़ा। पंजाब में तो पार्टी ओवर कांफीडेंस का शिकार हो गई। इस बीच दिल्ली का एक उपचुनाव जीतकर आए केजरीवाल उत्साहित हैं। वो दक्षिण भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं। उधर राजनीति में आने की तैयारी कर रहे कमल हासन से केजरीवाल ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि जल्द ही दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी की एक्सप्रेस पटरी पर आ जाएगी। 

मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा मैं कमल हासन का बड़ा फैन हूं। यह अहम है कि इस वक्त देश में जब भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक चीजें उभरी हैं। हमें एक-दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है। हम आगे भी मिलते रहेंगे। कमल हासन ने कहा- हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। हमने मौजूदा हालात के बारे में बात की जो मेरे लिए सीखने की बात है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा। केजरीवाल के साथ आप नेता संजय सिंह भी कमल हासन के घर चेन्नई पहुंचे। इससे पहले कमल हासन की बेटी अक्षरा हसन केजरीवाल को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची थीं।

ऐसी अटकलें हैं कि कमल हासन राजनीति में आ सकते हैं, इस वजह से दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी हलकों में केजरीवाल की इस यात्रा को तमिलनाडु की राजनीति में AAP के कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले कमल हासन वामपंथी नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन वो किस राह पर जाएंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ। केजरीवाल और कमल हासन की इस अकस्मात और चकित करने वाली बैठक के पीछे 'आप' नेता आशुतोष ने बड़ी भूमिका निभाई है। हाल ही में पार्टी ने तमिलनाडु में किसानों को लेकर एक आंदोलन भी किया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!