टीकमगढ: नशे में टल्ली SCHOOL टीचर ने मचाया उत्पात

टीकमगढ़। पलेरा क्षेत्र के भदर्रा गांव के प्राथमिक स्कूल में बुधवार को एक शिक्षक ने शराब पीकर उत्पात मचाया। नशे में टल्ली टीचर ने बच्चों से बेतुके सवाल पूछे और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं उसने बच्चों के साथ मारपीट की। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के आसपास ग्रामीण जमा हो गए। डायल 100 को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक अवध किशोर आदिवासी को हिरासत में लेकर उसका मेडीकल कराया। इसमें डॉक्टर ने बताया कि शिक्षक ने ओवर ड्रिंक कर रखी थी।

पलेरा टीआई संजय जयसवाल ने बताया कि शिक्षक अत्यधिक शराब के नशे में था। जिससे उसने स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट भी की है। इस संबंध में कुछ अभिभावकों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षक पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

जिले के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा मनमानी जारी है। इस पर अबतक प्रशासन भी नकेल नहीं कस पा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। सुबह इसकी जानकारी लेकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!