
जिसके चलते महिला ने अपने दूसरे बेटे राजेश (बदला हुआ नाम) को रमेश की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया। इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए महिला ने अपने दूसरे बेटे को 50 हजार रुपये बतौर सुपारी दिए। इसके बाद राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रमेश की गला रेतकर हत्या कर दी।
आरोपियों ने हत्या के बाद रमेश की लाश को पानी में फेंक दिया। 21 अगस्त को पुलिस ने उसका शव बरामद किया था। बाद में उसकी शिनाख्त कर ली गई। पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि रमेश 19 अगस्त से ही घर से फरार था। पुलिस ने जांच शुरु की तो पूरा मामला खुल गया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 6 महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। वह उसकी हरकतों से तंग आ गई थी। जिसके बाद उसने रमेश की हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए गए, जहां से सभी को 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।