
उन्होंने बताया कि दुष्कर्म पीडि़ता को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसके ब्रैन को चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के अजीगढ़ के हरदासका बास स्थित जनता बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत बारहवीं की एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल संचालक और अध्यापक गत चार माह से समय से पहले स्कूल बुलाते थे। इस दौरान दोनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जिसके कारण छात्रा गर्भवती हो गई।
छात्रा को तकलीफ होने लगी तो उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। इलाज के लिए परिजन उसे अस्पताल ले गए। इसकी भनक मिलने पर स्कूल संचालक और अध्यापक परिजनों को बहकाकर अपने परिचित डॉक्टर के यहां ले गए जहां परिजनों के हस्ताक्षर करवाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद अधिक रक्तस्त्राव होने से तबियत बिगडऩे पर छात्रा को जयपुर रैफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है और चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि छात्रा के भाई ने रविवार की रात को पुलिस में स्कूल संचालक ओर अध्यापक पर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कल देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।