
आज शिवपुरी में आरटीओ कार्यालय के नए भवन का शुभारंभ था। इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य अथित्यि के तौर पर आमंत्रित की गईं थीं। इसी दौरान मंत्रीजी का स्वागत करने आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग स्टेज पर पहुंचे और चापालूसी की हद पार करते हुए मंत्री जी के पैर छूकर अभिवादन किया।
सवाल यह है कि जो आरटीओ सार्वजनिक मंच पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पैर छू रहा है, उससे कैसे उम्मीद की जाए कि वो यशोधरा राजे सिंधिया का फोटो लगाकर चलने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ कभी कार्रवाई कर पाएगा। क्या इसके साथ यह प्रमाणित नहीं हो गया कि यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक चाहे कितने भी नियम तोड़ दें आरटीओ उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा। इस तरह की हरकत से आरटीओ ने एक व्यक्ति के प्रति अपनी निष्ठाएं उस समय प्रदर्शित कर दीं जबकि वो मप्र शासन का अधिकारी था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें