
पश्चिम बंगाल में इस तरह की पंचायत केो सालिसी सभा कहते हैं। हरियाणा में ऐसी पंचायतों का खाप पंचायत का नाम दिया जाता है। सालिसी सभा ने सबके सामने महिला को बुलाया और पूछताछ की। फिर महिला पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जब महिला ने यह रकम अदा करने में असमर्थमता जताई तो उसे सजा सुनाई गई कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाए। वो भी उसके परिवार के सामने। क्योंकि परिवार भी जुर्माना अदा करने को तैयार नहीं था।
सात माह की गर्भवती होने पर वह इस फैसले से तो बच गई, लेकिन बाद में ब्लेड से उसके बाल काटकर गांव में घुमाया गया। इसके बाद उसे मायके भेज दिया गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।