
पुलिस के अनुसार मृतक रेलवे स्टेशन पर कांट्रेक्टर जयंत इंटरप्राइजेस के स्वल्पाहार रेस्टोरेंट में काम करता था। मृतक 28 साल का था, जिसका नाम छोटेलाल उर्फ कल्लू कुशवाह है जोकि जिला सीधी का रहने वाला था। सोमवार सुबह 7 बजे साथी कर्मचारी रमजान उसे जगाने गया तो देखा कल्लू को चूहों ने आंख, कान, नाक और पैर का अंगूठा कुतर रखा है।
सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कर्मचारी की मौत किसी बीमारी या हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि विसरा रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने शव परिजन को सौंप दिया।