
"प्यारे पापा,
आप के भाई ने पांच से छः दिन पहले खेत की तमाम फसल जल जाने पर आत्महत्या की और आप के सिर पर बहुत कर्ज है। आप ने कर्ज से लिए हुए पैसे से खेती की थी लेकिन वह खेती भी जलने (बर्बाद होने) की वजह से आप का हाल और घर का तनाव मुझसे देखा नहीं जाता। अपने पिछले साल दीदी की शादी की थी। वह कर्ज भी अभी बाकी है और आप पर मेरी शादी की जिम्मेदारी भी है। इसी वजह से आप भी अपने भाई की तरह आत्महत्या ना करें, इसलिए मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं।
आपकी सारीका"
इस सुसाइड नोट के सामने आने पर पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। आर्थिक तंगी से परेशान होकर आए दिन किसान आत्महत्या करते हैं लेकिन यह शायद इस तरह का पहला मामला है, जिसमें एक बेटी ने पिता की परेशानी कम करने के मकसद से खुद अपनी जिंदगी खत्म कर ली।