
बच्चों के लिए वेबसाइट इस्तेमाल की सीमा भी तय की गई है। बच्चों के आयु वर्ग के मुताबिक कुछ वेबसाइटों का चयन किया गया जाएगा। बच्चों को सिर्फ उन वेबसाइटों तक एक्सेस की ही अनुमति होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स ले जाने पर पाबंदी
सीबीएसई ने बच्चों द्वारा स्कूल में आईपैड्स, डीवीडी, सीडी प्लेयर्स, गेम कंसोल्स, पीसी, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट्स को स्कूल अथॉरिटीज की पूर्व अनुमति के बगैर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
भोपाल के संस्कार वैली स्कूल और बिलॉबांग स्कूल में सालभर पहले से इंटरनेट मैच्योरिटी को लेकर अवेयरनेस सिलेबस के फॉर्मेट में दी जा रही है। स्कूल ने आईटी एक्सपर्ट रघु पांडे की बुक आई-मैच्योर को करिकुलम में शामिल किया है, जिससे स्टूडेंट्स को इंटरनेट से संबंधित अवेयनेस और उससे होने वाले नुकसान और क्राइम से बचने के बारे में बताया जाता है।