
क्रिकेटर इरफान पठान पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं, लेकिन एक फेसबुक पोस्ट के कारण वे फिर चर्चा में हैं। इरफान ने सोमवार को अपने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डाली। जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले मो. शमी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करने के बाद सुर्खियों में आए थे। इस पर बवाल मच गया था। समाज के कुछ ठेकेदारों ने उन्हें सोशल मीडिया के मंच पर ही सही-गलत की परख कराने की भी कोशिश कर डाली। इस पर शमी ने अल्लाह के वास्ते लोगों को नसीहत भी दी थी।

जो तस्वीर इरफान ने शेयर की है उसमें वो एक कार में अपनी पत्नी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी सफा बेग ने अपने चेहरे को अपने हाथों से ढका हुआ है। इरफान ने फोटो डालते हुए तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि ये लड़की एक मुसीबत है। फोटो डालने के बाद लोगों ने इरफान को खूब खरी-खोटी सुनाई।
लोगों ने कमेंट किया, तुम्हें अपनी पत्नी को हमेशा ही ढक कर रखना चाहिए, एक मुस्लिम होने के नाते उनके हाथ और चेहरा छुपा होना चाहिए। कई लोगों ने कहा कि आज हाथ और चेहरे को खुला रखा है, कुछ दिनों बाद हिजाब पहनना भी भूल जाएंगी। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की तस्वीर डालना इस्लामिक धर्म का मजाक बनाना है।

इरफान की पत्नी सफा सऊदी अरब की मॉडल हैं। बता दें कि शादी से लेकर अब तक सफा जब भी नजर आईं हैं उनका चेहरा हमेशा ढका ही रहता है, इसे लेकर भी इरफान को ट्रोल किया जा चुका है। सफा उम्र में इरफान से लगभग 10 साल छोटी हैं। सफा की उम्र 23 साल है जबकि इरफान की उम्र 32 साल है। पिछले साल दिसंबर में ही दोनों एक बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। दोनों की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी।