
अमरनाथ यात्रा ने भारत के हिंदू समाज को हिलाकर रख दिया है। कुछ नेता भाजपा की प्रतिबद्धता के कारण चुप हैं तो कई सारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। द्वारका हुकवानी लिखते हैं 'ये हमला अमरनाथ यात्रियों पर नही सारे हिन्दू समाज की आस्था पर है, कुछ करो मोदी जी।' बीके चौरसिया लिखते हैं 'अमरनाथ यात्रा की घटना नरेन्द्र मोदी के मुहँ पर जोरदार तमाचा है।' सपा नेता अखिलेश यादव लिखते हैं 'आतंकवादी अपना काम कर रहे हैं और साहेब कड़े से कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं !!' भगवा प्रेमी पेज की ओर से लिखा गया है '56 इन्च का जोड़ घटाना निकालने वाले कृपा कर अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले में भी यह संयोग निकालें। 56 इन्चीं मोदी 😠।'
नरेंद्र मोदी के ट्वीटर अकाउंट पर भी लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है।
@Saffron_Rocks की ओर से लिखा गया है 'जितनी शिद्दत से आप कड़ी निंदा करते है उतनी ही शिद्दत से सैनिको को खुली छूट दे देता तो कश्मीर में अमन चैन कबका आगया होता #AmarnathYatra'
Pooja Goswami ने लिखा है 'आदरणीय PM मोदी जी.. अमरनाथ मे आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के बाद पूरा देश आपसे बदले की कार्यवाही की उम्मीद कर रहा है..#AmarnathYatra
@sankrant की ओर से लिखा गया है: लो जी। यह भी कड़ी निंदा पर आ गए। कहना ही है तो कहो कि एक एक मृत्यु का हिसाब लेंगे। नहीं तो चुप ही रहो।
मनोज हिन्दुस्तानी @manoj_hindustni लिखते हैं: माननीय मोदी जी, समय अब कड़ी निंदा करके पिंड छुड़ाने के न रहा, समय ह इजराइल से लाये हथियारों का इस्तेमाल करने का जिसके लिए ही हम आपको चुने थे।
Bhanu Pratap @BhanuPr58793144 ने लिखा है: पत्थरबाज़ों को इनाम मिला रहा है, बेकसूर श्रद्धालुओं पे हमले हो रहे है देश बदल रहा है, विकास करके क्या करोगे जब हिन्दू ही नही रहेगें @PMOIndia