
लोकायुक्त संगठन के एसपी अमित सिंह ने बताया कि इंदरगंज थाने की शिंदे की छावनी पुलिस चौकी पर आरिफ सिद्दकी तैनात है, वहाँ पर नरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति का एक्सीडेट का केस था। इस केस में नरेंद्र को जमानत एवं अन्य कार्यवाही के एवज में एएसआई ने 1500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बारे में लोकायुक्त टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने जाल बिछा कर एएसआई को रँगे हाथों पकड़ लिया।
सोमवार को लोकायुक्त अधिकारियों की एक टीम पुलिस चौकी पर पहले से ही तैनात हो गई जैसे ही नरेंद्र ने एएसआई आरिफ को 1500 रूपये दिये, वैसे ही अधिकारियों ने उसे रँगे हाथो पकड़ लिया, इसके बाद लोकायुक्त टीम ने एएसआई आरिफ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।