लॉन्जरी फोटो के कारण मॉडल की कई बार शादी टूटी , ताने देते हैं लोग

नई दिल्ली। लॉन्जरी फोटोशूट कराने की वजह से एक मॉडल को ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। फिलहाल मॉडल ने दिल्ली महिला आयोग से इस मसले पर संपर्क किया। आयोग की पहल से ई-कॉमर्स साइट से मॉडल की तस्वीरें हटवाई गईं है। लॉन्जरी फोटो की वजह से मॉडल की शादी भी एक से अधिक बार टूट चुकी है। मॉडल ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की थी कि उनसे दो साल पहले लॉन्जरी बनाने वाली एक कंपनी ने फोटोशूट करवाया था। उस कंपनी के मालिक का कहना था कि उसके फोटो बस एक साल के लिए एडवर्टाइजिंग में यूज किए जाएंगे। मगर उसकी लॉन्जरी के फोटोशूट का इस्तेमाल देश की बड़ी ई-कॉमर्स साइट पर किया जा रहा है। उसने लॉन्जरी कंपनी के मालिक से कई बार फोटो हटवाने के लिए कहा, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी। 

आयोग का कहना है कि मॉडल निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें ये फोटोशूट करवाना पड़ा। मॉडल का कहना था कि लॉन्जरी वाली फोटो की वजह से उसे आए दिन भद्दे कमेंट्स और कॉल आते हैं, जिससे वह डिप्रेशन में है और उसकी शादी भी नहीं हो पा रही है। 

दिल्ली महिला आयोग की मेंबर फरहीन मलिक ने मॉडल की शिकायत पर केस रजिस्टर्ड किया और लॉन्जरी कंपनी और ई-कॉमर्स साइट को फोटो हटाने के लिए लेटर लिखा। इसके बाद ई-कॉमर्स साइट ने दिल्ली महिला आयोग को पत्र लिखकर सूचित किया है कि उन्होंने उस मॉडल की लॉन्जरी वाली सारी फोटो हटा दी हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!