
कैलाश सारंग के बड़े बेटे विवेक सारंग ने बताया कि कैलाश सारंग को सोडियम की कमी और ओल्ड ऐज से संबंधित बीमारियों के चलते बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की राय पर कैलाश सारंग को मेदांता में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।
कैलाश सारंग के छोटे बेटे, गैस राहत व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग आज सुबह रेगुलर फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। कैलाश सारंग के साथ विवेक सारंग एयर एंबुलेंस में दिल्ली गए हैं। कैलाश सारंग प्रदेश भाजपा के पहली पंक्ति के नेताओं में आते हैं। कैलास सारंग के समकाली नेताओं में कुशाभाऊ ठाकरे, सुंदर लाल पटवा, विरेंद्र सकलेजा और कैलाश जोशी हैं।