वरिष्ठ BJP नेता कैलाश सारंग मेदांता अस्पताल रेफर

भोपाल। राजधानी के बंसल अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग को मेदांता अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है। कैलाश सारंग पिछली 26 जुलाई से बंसल अस्पताल में भर्ती थे। सेहत में सुधार नहीं होने के कारण कैलाश सारंग को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौट आएंगे। 

कैलाश सारंग के बड़े बेटे विवेक सारंग ने बताया कि कैलाश सारंग को सोडियम की कमी और ओल्ड ऐज से संबंधित बीमारियों के चलते बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की राय पर कैलाश सारंग को मेदांता में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

कैलाश सारंग के छोटे बेटे, गैस राहत व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग आज सुबह रेगुलर फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। कैलाश सारंग के साथ विवेक सारंग एयर एंबुलेंस में दिल्ली गए हैं। कैलाश सारंग प्रदेश भाजपा के पहली पंक्ति के नेताओं में आते हैं। कैलास सारंग के समकाली नेताओं में कुशाभाऊ ठाकरे, सुंदर लाल पटवा, विरेंद्र सकलेजा और कैलाश जोशी हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!