अली असगर ने बताई राज की बात, क्यों छोड़ा था कपिल का साथ

अली को द कपिल शर्मा शो में दादी के रोल में देखा जाता था और अपने अंदाज को लेकर ये किरदार दर्शकों के बीच ही नहीं सिलेब्र‍िटीज के बीच भी मशहूर था। वैसे अभी तक ये माना जा रहा था कि सुनील का साथ देने के लिए अली ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा था। वहीं ये भी कहा गया था कि अली को कपिल शर्मा के बदले रवैये से काफी परेशानी हो रही थी लेकिन सच अब सामने आया है। बता दें कि मार्च में छोटे पर्दे के कॉमेडी स्टार्स- कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जो लड़ाई हुई थी, उससे द कपिल शर्मा शो की टीम दो हिस्सों में बंट गई थी। शो के कुछ कलाकार कपिल शर्मा के साथ वफादारी निभाते दिखे वहीं कुछ उनका शो छोड़कर अलग हो गए। कपिल शर्मा का साथ छोड़ने वालों में अली असगर भी थे।

एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि कपिल शर्मा के शो में उनको जिस बात से खासी नाराजगी थी, वह था उनका किरदार। अली का कहना है कि कपिल शर्मा के शो में उन्हें जो करैक्टर दिया गया था, उसमें कोई गहराई नहीं थी और न ही उसे अच्छे गढ़ा गया था। अली का कहना है कि उन्हें महसूस होने लगा था कि लोग उनको दादी के रोल में देखकर बोर हो गए हैं और साथ ही अब उनको कुछ और करने की जरूरत है।

अली ने ये आरोप भी लगाया कि शो के अंत में उनको दो मिनट के लिए बुलाया जाता था और उम्मीद की जाती थी कि वह कुछ कमाल कर दिखाएं। अली का कहना है कि इसी तरह उन्होंने शो पर एक साल पूरा किया और इसे छोड़ने का मन वह सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा से लड़ाई से पहले ही बना चुके थे। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अली ने कपिल शर्मा के शो पर अपने किरदार से नाराजगी जताई हो।

ये सवाल सभी के मन में हैं कि द कपिल शर्मा शो की पुरानी कास्ट के बीच आपस में कभी सुलह हो पाएगी? सुनील ग्रोवर तो खैर पहले ही कसम उठा चुके हैं कि वह कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। वहीं भारती ने भी कभी ऐसा किया था लेकिन अब वह कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं. तो अली का क्या इरादा है?

इस पर अली ने कहा कि उन्होंने कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम न करने की कसम नहीं खाई है। बल्क‍ि वह उस जहाज से जुड़े थे जिसकी कप्तानी कपिल शर्मा के हाथ में थी। तो क्या इससे हम ये समझें कि डूबती TRP को पार लगाने के लिए कपिल शर्मा चाहें तो अली असगर को आवाज दे सकते हैं!
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!