
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास राजगढ़ में संविदा पर कार्यरत महिला सहायक वार्डन को विभाग ने पिछले साल अगस्त में हटा दिया था। वजह यह थी कि 60 फीसदी छात्राओं का रिजल्ट ए श्रेणी का नहीं आया।
चुनौती देते हुए महिला कर्मचारी ने वकील राहुल लाड के जरिए दायर याचिका में कहा था कि सहायक वार्डन के पास कोई अधिकार नहीं हैं। सभी अधिकार वार्डन, बीआरसी, एपीसी और डीपीसी के पास हैं।