
जब बच्ची की माँ शाम को घर आई तो उसने अपनी पीड़ा माँ को बताई जिसने दूसरे दिन सुबह गोसलपुर थाना पहुंच कर आरोपी चाचा राजकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा तो स्थिति गंभीर होने की वजह से जबलपुर रेफर किया गया। वही घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी।
दादी ने कहा चुप रहो नहीं तो मारे जाआगे
पीड़ित मासूम की मां जब रविवार शाम को मजदूरी करने के बाद घर आई और खाना बनाने लगी रात को 8 बजे जब उसने पूनम (काल्पनिक नाम) को खाना खाने को कहा तो उसने दर्द होने की बात के साथ घटना की पूरी जानकारी माँ को दी बच्ची की माँ के होश उड़ गए। जब उसने घटना की बात अपने ससुराल पक्ष में बताई तो सास ससुर और जिठानी ने उसे जान से मार देने की धमकी देने लगे जिसके बाद सुबह वह गोसलपुर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मासूम की हालत गंभीर
मासूम को हवश का शिकार बनाने के बाद राजकुमार मोके से फरार हो गया वही गोसलपुर पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल लाई जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत में उसे जबलपुर रिफर कर दिया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।