
एसएसपी के अनुसार यह क्लोनिंग स्किमिंग के ज़रिए की गई है जो बेहद शातिराना अपराधियों का काम है। स्किमिंग का अर्थ है एटीएम में लगी एक स्मार्ट चिप के ज़रिए एटीएम का डाटा कॉपी करना और फिर उस डाटा का इस्तेमाल कर डुप्लीकेट कार्ड बनाना और उससे पैसे निकाल लेना। शातिर अपराधियों ने देहरादून के कई एटीएम मशीनों से स्किमिंग के ज़रिए डाटा कॉपी किया और उनके डुप्लीकेट कार्ड बनाकर राजस्थान के जयपुर से पैसे निकाले।
जब एक के बाद के लोगों के अकाउंट से पैसे निकलने लगे तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी शुरू की। देहरादून के एसपी सिटी प्रदीप राय के अनुसार सोमवार सुबह तक 47 शिकायतें दर्ज की गई थीं जिनमें से कुल मिलाकर 16 लाख रुपये निकाले गए थे। इसके बाद 10 और शिकायतें मिली हैं जिनसे हुई चोरी का आकलन किया जाना बाकी है।
एसपी सिटी के अनुसार इन मामलों में सबसे ज़्यादा कार्ड एसबीआई के हैं, फिर पीएनबी के, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के और आईसीआईसीआई के भी कार्ड हैं। शिकायतें आने के बाद पुलिस ने उन एटीएम की पड़ताल की जिनमें खाताधारकों ने आखिरी ट्रांजेक्शन की थी। पुलिस ने जिन सात एटीएम की जांच की उनमें से किसी में भी गार्ड नहीं था। एटीएम मशीनें पुरानी थीं और जिन कार्डों की क्लोनिंग की गई वह भी पुराने थे। यह पूरी की पूरी घटना भोपाल जैसी ही है। वहां भी एसबीआई की पुरानी एटीएम मशीन को शिकार बना गया जहां गार्ड तैनात नहीं था। भोपाल से क्लोनिंग करके गुजरात के अहमदाबाद से पैसे निकाले गए।
यही है वो: घर बैठे बैठे आपका BANK ACCOUNT साफ कर देता है, सबको बताएं
यही है वो: घर बैठे बैठे आपका BANK ACCOUNT साफ कर देता है, सबको बताएं