
पुलिस ने पथराव के बाद लाठीचार्ज किया और 5 राउंड आंसू गैस के गोले दागे। आंदोलनरत किसानों ने पथराव के साथ पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। मौके पर भरी पुलिस बल तैनात है। भोपाल से भी सुरक्षा बलों की दो कम्पनियां बुलाई गई है।
मौके पर मौजूद अतिरिक्त एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने इस घटना के लिए पूरी तरह आंदोलनरत किसानों को दोषी माना। उन्होंने कहा कि अकारण पथराव और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश निंदनीय है। सीएसपी समेत दो टीआई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चौटें आई हैं।
दरअसल, किसानों ने अपना 10 दिवसीय हाहाकार आन्दोलन छेड़ रखा है। पहले तो किसानों ने सब्जी मंडियों का बहिष्कार किया। फिर सब्जियां सड़कों पर फेंकनी शुरू कर दी। सरकार की अनदेखी के चलते किसानों का गुस्सा और बढ़ गया और वे हिंसा पर आमदा होने लगे।