बारिश में धुल गया भारत पाक मैच का रोमांच | IND-PAK MATCH RESULT

बर्मिंघम। चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में 324 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए। अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर हैं लेकिन बारिश शुरू हो जाने के कारण मैच रुक गया है। इससे पहले भारत ने 48 ओवरों में 319/3 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस मैथड से पाकिस्तान को 324 रन (48 ओवर) का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली। हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार तीन सिक्स लगाए। भारत की ओर से पहले विकेट (रोहित-धवन) के लिए 136 रन, दूसरे विकेट (रोहित-विराट) के लिए 56, तीसरे विकेट (विराट-युवराज) के लिए 93 और चौथे विकेट (विराट-हार्दिक) के लिए 34* रन की पार्टनरशिप हुई।

ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स
भारत को पहला झटका 24.3 ओवर में लगा, जब शादाब खान की बॉल पर शिखर धवन (68) को अजहर अली ने कैच कर लिया। रोहित शर्मा (91) के रूप में भारत का दूसरा विकेट 36.4 ओवर में 192 के स्कोर पर गिरा। बाबर आजम के थ्रो पर सरफराज खान ने उन्हें रन आउट कर दिया। तीसरा विकेट युवराज सिंह (53) का रहा। उन्हें 46.2 ओवर में हसन अली ने lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 285 रन था।

रोहित ने बनाए 91 रन
रोहित शर्मा ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई। वे 91 रन बनाकर आउट हुए। 119 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। इससे पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी 71 बॉल पर पूरी की थी। 18.5 ओवर में रोहित ने शादाब खान की बॉल पर सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। ये उनके वनडे करियर की 30th वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं फिफ्टी रही। रोहित ने पहले विकेट के लिए धवन के साथ 136 रन और दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 73 बॉल पर 56 रन की पार्टनरशिप की। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !