मंडी में फसल के दाम सुनते ही किसान को आया हार्टअटैक, मौत

जयपुर। कोटा की नई धानमंडी में लहसुन बेचने आए किसान की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतक सत्यनारायण मीणा (26) शुक्रवार को पीपल्दा के रौण गांव से कोटा आया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि शनिवार सुबह धानमंडी में लहसुन बेचने गया तो वहां लहसुन का भाव देखकर उसके सीने में अचानक दर्द उठा। तबीयत बिगड़ने पर लोग उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे तो ड्यूटी डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुमानपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

उधर, सूचना मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंकज मेहता भी मोर्चरी पहुंचे। मेहता ने सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को किसी भी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, किसान परेशान है। इसी के चलते किसान की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेहता और परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

मृतक के भाई भरत मीणा ने बताया कि 22 हजार रुपए क्विंटल की लागत से फसल बोयी थी, अब मंडी में उसका भाव लागत से भी कम 20 हजार दिखा तो सत्यनारायण के सीने में दर्द उठा और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!