नाड़ी से तय होता है आपको क्या रोग होंगे और कैसा उपचार फलदायी होगा: Astro Jyotish

ज्योतिष मॆ तीन नाड़ी होती है आदि मध्य और अँत्य। किसी भी व्यक्ति की इन तीन नाड़ी मॆ से एक नाड़ी होती है। इन नाड़ी के द्वारा जातक की तासीर कैसी है ये आसानी से जाना जाता है। आयुर्वेद मॆ किसी भी व्यक्ति का इलाज जातक की नाड़ी देखकर ही किया जाता है। विवाह सम्बन्धों मॆ एक नाड़ी मॆ आपस मॆ विवाह को निषेध घोषित किया है। इससे वर वधू तथा आनेवाली संतान के स्वास्थय का खतरा रहता है।

नाड़ी तथा तासीर

किसी भी प्राणी की तीन प्रकार की प्रक्रति होती है प्रथम वात द्वितीय पित्त तृतीय कफ। आदि नाड़ी वाला जातक वात अर्थात वायु प्रक्रति वाला होता है। मध्य नाड़ी वाला जातक पित्त प्रक्रति का होता है वही अन्त नाड़ी वाला जातक कफ प्रक्रति का होता है। आपकी नाड़ी कौनसी है ये आपकी जन्मपत्रिका मॆ लिखा होता है। जन्म तारीख के अनुसार जब आपकी पत्रिका बनती है उसमे आपकी नाड़ी लिखी होती है। जिससे आप अपनी तासीर प्रकृति जानकर अपने खानपान को व्यवस्थित कर काफी हद तक अपने स्वास्थय को नियन्त्रित कर सकते है साथ ही दवा कैसी लेनी है ये भी निर्णय कर सकते है। एक तरह से आप खुद के डॉक्टर बन सकते है।

आदि नाड़ी क्या है

यदि आपकी नाड़ी आदि है तो आपकी प्रकृति वायु है। शनि और बुध ग्रह वायु कारक है। यानी तेल के संतुलित तथा व्यवस्थित सेवन आपके स्वास्थय को सुधार सकता है। यही संतुलन बिगड़ने पर आपको वायु जनित रोग दे सकता है। आप किसी आयुर्वेदचार्य से अपनी वायु प्रक्रति के अनुसार खानपान व दवा निश्चित कर सकते है जिससे आपको लाभ होगा।

मध्य नाड़ी क्या है

यदि आपकी नाड़ी मध्य है तो आपकी प्रक्रति पित्त है। पित्त अर्थात अग्नि सूर्य और मंगल ग्रह। अग्नि प्रधान है। यदि कुछ भी ऐसा खानपान करते है जिसकी प्रकृति गरम है तो आपका स्वास्थ्य तुरंत बिगड़ सकता है। मसालेदार खाना, गरम काफी आदि से आपके स्वास्थय मॆ गड़बड़ हो सकती है।

अंत नाड़ी क्या है

अंत नाड़ी अर्थात आपकी प्रक्रति कफ है गुरु और शुक्र दोनो ग्रह कफकारक है। इनकी प्रक्रति जलीय होती है।यदि आपने ज्यादा ठंडा भोजन जैसे आईसक्रीम दही तथा रसदार फल जिसकी तासीर भी ठंडी है उसका ठंडे मौसम मॆ यदि सेवन कर लिया तो समझिये आपको निमोनिया निश्चित ही होगा।

यदि आपको अपनी प्रक्रति मालूम है तो किसी वैध चिकित्सक से अपने खानपान की डाईट जो आपकी सेहत के लिये अच्छी या खराब है पता कर सकते है तथा मौसम के अनुसार अपना खानपान व्यवस्थित कर सकते है।

विवाह मॆ नाड़ी दोष

शास्त्रों मॆ समान नाड़ी मॆ विवाह वर्जित माना गया है इसका कारण विवाह के पश्चात शारीरिक सम्बन्ध तथा उसके पश्चात नये शरीर के निर्माण मॆ समान नाड़ी का होना आने वाले बच्चे तथा खुद गर्भ धारण वाली स्त्री के लिये कष्टकारी होता है इससे मां तथा बच्चे की सेहत दोनो के लिये हानिकारक होता है।हमारा ज्योतिषशास्त्र स्वास्थय,विवाह तथा हर क्षेत्र की सही व सटीक जानकारी दे सकता है बशर्ते इसका सही अध्ययन हो। - प.चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"

Disclaimer - यह लेख केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है। कृपया किसी भी प्रकार के प्रयोग से पहले अपने परिचित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !