मप्र में सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी 384 पद हेतु आवेदन आमंत्रित

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी के कुल 384 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा। बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून 2017 तक फॉर्म भर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं : 

सीधी भर्ती समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी
 कुल पद : 384 (अनारक्षित-192)
योग्यता
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। 
-न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
-हिदीं या अंग्रेजी की जानकारी हो। 
आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को) : 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3200 रुपये। 

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगा। परीक्षा का आयोजन दो दिन (1 और 2 जुलाई) होगा। 
परीक्षा का स्वरूप
-प्रश्नपत्र में दो खंड (अ और ब) शामिल होंगे। खंड-‘अ’ में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह खंड कुल 100 अंकों का होगा।
-वहीं खंड-‘ब’ में सामान्य ज्ञान एवं अभिरूचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से जुड़े सवालों का जवाब देना होगा। इस खंड के लिए भी 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
-गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
-परीक्षा राज्य के 12 केंद्रों पर आयोजित होगी।  

परीक्षा शुल्क
-500 रुपये। मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी को 250 रुपये। इसके साथ ही प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा।
-इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या कियोस्क सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘लेटेस्ट अपडेट्स’ विंडो नजर आएगी। 
-इस विंडों के अंतर्गत ‘ऑनलाइन फॉर्म : सम्रग सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी रिक्रूटमेंट टेस्ट - 2017 रूलबुक एडवर्टाइजमेंट’ लिंक दिया गया है। इसमें रूलबुक लिंक पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद ‘ऑनलाइन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह नया वेबपेज खुल जाएगा। 
-यहां सबसे नीचे की ओर आपको ‘सामाजिक न्याय... समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2017’ सेक्शन नजर आएगा। 
-इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें। 
-इसके बाद उपलब्ध वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। फिर ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें।  
-अब ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां मौजदू ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। 
-इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। 
-ऐसा करने पर आवेदक का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब लॉगइन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें। 
-ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें। 
-इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। 
-इसके बाद मांगे गए अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर भरे हुए फॉर्म को जांचकर अंत में ‘सब्मिट’ कर दें। 
-अब अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें। शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदक को कंप्यूटराइज्ड रिसीट प्राप्त होगी। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभालकर रखें।  

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 12 जून 2017
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख : 17 जून 2017
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 01 और  02 जुलाई 2017 
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0755-2578801                  
टोल-फ्री : 18002337899
ई-मेल : vyapam @mp.nic.in 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!