
तो पहले तो साहब गाड़ी मैं बैठकर जाने लगे, जब जोर देकर पूछा कि साहब आपने गाड़ी से पीली बत्ती क्यों नहीं हटाई, तो साहब कहने लगे कि आपका ये तरीका गलत है। आप ऐसे शूट नहीं कर सकते, हमने पीली बत्ती पर फिर सवाल किया तो साहब बोले मुझे इसका कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है, नोटिफिकेशन मिलने के बाद ही मैं पीली बत्ती हटाऊंगा। आज से इंप्लीमेंट हो रहा है, मुझे कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है।
एक एक्ट के तहत नोटिफिकेशन से किसी भी पब्लिक सर्वेंट को ये अथॉरिटी मिली है, उसके एकोर्डिंगली लगा है, मैंने नहीं लगाया है, ये एडिशनल कलेक्टर डेवलपमेंट ने लगाया है, इसको मैं नहीं उतारुंगा, इसको एडिशनल कलेक्टर उतारेंगे, जब मुझे नोटिफिकेशन मिलेगा, तब मैं इसे उतारुंगा। सीईओ साहब ने कहा कि जब नोटिफिकेश मिलेगा मैं तब ही इसे उतारुंगा और ऐसा कहने के बाद सीईओ साहब अपनी पीली बत्ती लगी गाड़ी में बैठे और अपने दफ्तर के लिए रवाना हो गए।