इंदौर। स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा टीवी शो 'आरंभ' के निर्माता ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के सहारे टीआरपी कमाना चाहते हैं। इस शो का देशभर में प्रमोशन किया जा रहा है परंतु प्रमोशन की शुरूआत इसी बात से होती है कि 'आरंभ' के लेखक वही केवी विजयेन्द्र हैं जिन्होंने 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखीं। इसके साथ ही 'देवसेना' का उपयोग भी बार बार किया जा रहा है। ताकि लोगों को यह भरोसा हो जाए कि सीरियल 'आरंभ' भी बाहुबली जैसा भव्य होगा।पहली बार हो रहा है जब सीरियल के निर्माताओं ने प्रमोशन से खुद को अलग रखा है। देश भर में हो रहीं प्रेसवार्ताओं में अलग अलग कलाकारों को भेजा जा रहा है। ये कलाकार पूरी बातचीत में यह बिल्कुल नहीं बताते कि सीरियल के निर्माता निर्देशक कौन हैं, बल्कि यह बार बार बताते हैं कि यह सीरियल उसी लेखक ने लिखा है जिसने बाहुबली जैसी फिल्म लिखी।
अरे भाई, अच्छी बात है कि केवी विजयेन्द्र ने बाहुबली लिखी। लेकिन केवल केवी विजयेन्द्र के कारण तो बाहुबली हिट नहीं हुई ना। केवी विजयेन्द्र ने तो इससे पहले भी फिल्में लिखीं होंगी और इसके बाद भी लिखेंगे। लिखना उनका धर्म है। फिल्म पूरी टीम के कारण हिट होती है। आप बाहुबली के नाम पर सीरियल के दो चार एपिसोड चला सकते हो लेकिन इसके बाद तो यह सीरियल आपके कलाकारों की दम पर ही चलेगा।